गिरडीह, जुलाई 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घसकरीडीह में सोमवार को बीईईओ तीतूलाल मंडल के नेतृत्व में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित स्कूलों के सचिवों को बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं ई विद्या वाहिनी पोर्टल में बच्चों की उपस्थिति अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में बीईईओ मंडल ने उपस्थित शिक्षकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने, ई विद्या वाहिनी पोर्टल में स्कूली बच्चों की उपस्थिति अपलोड करने, सहायक अध्यापकों का ई सेवा पुस्तिका को अद्यतन करने तथा यू डायस एप्प में विद्यालय की गतिविधि को अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चो के प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए रिपोर्ट तैयार करने, साइकिल वितरण की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने व पुतस्क वितरण का डाटा ऑनलाइन करने तथा इको क्लब के तहत विद्यालयों को ...