लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आबकारी विभाग ने ई-लॉटरी के माध्यम से 152 देशी शराब की दुकानों का आवंटन किया है। चौथे चरण में ई लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गई हैं। राज्य सरकार को इससे 6.50 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस प्राप्त होगी। वहीं लगभग 20.28 लाख लीटर देशी मदिरा का कोटा भी आवंटित किया गया है। चौथे चरण में 20 जिलों में देशी शराब की दुकानों के आवंटन के लिए 16201 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे। राज्य सरकार को प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग 65.16 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। एनआईसी के सहयोग से आबकारी विभाग ने पारदर्शी ढंग से दुकानों के आवंटन का चौथा चरण पूरा कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...