बक्सर, दिसम्बर 16 -- पेज तीन के लिए ----- मुकदमा चालक गोल्डन खान के साथ धंधेबाज धन जी राम गिरफ्तार तीन सौ रुपये रोज के किराए पर ई-रिक्शा लेकर चलाता था बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने ई-रिक्शा से शराब ले जा रहे चालक सहित धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। ई-रिक्शा से करीब 32 लीटर शराब बरामद की गई। बीते सोमवार की रात टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली कि मल्लाह टोली से खलासी मुहल्ला की तरफ पीले रंग के ई-रिक्शा से शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने मल्लाह टोली पहुंच वाहनों की जांच-पड़ताल शुरु कर दी। इसी बीच पीले रंग का ई-रिक्शा नजर आया। रूकने का इशारा देने पर उसमें बैठा एक युवक भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ा। ई-रिक्शा पर काले रंग का बैग रखा था, जिसमें शराब भरी थी। पुलिस ने ई-रिक्शा जब्त करते हुए चालक गोल्डन खान और धंधेबाज धन...