शामली, मई 30 -- नगर के मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा में टक्कर मारने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। इसी दौरान वह पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी मुकेश कैराना कचहरी में कार्य से आया था। वह बाइक द्वारा वापस कांधला की ओर जा रहा था। मुख्य मार्ग पर सीओ कार्यालय के निकट चालक ई-रिक्शा को पीछे हटा रहा था। तभी बाइक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहीं, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से सड़क पर गिरा बाइक चालक मुकेश बाल-बाल बच गया। ट्रैक्टर का पहिया मुकेश के पैर की अंगुली पर चढ़ गया था। बाद में ट्रैक्टर चालक घायल को सरकारी अस्पताल ले गया। सूचना पर परिजन भी सीएचसी पहुंचे। मामले में अ...