उरई, जनवरी 28 -- उरई। शहर की स्टेशन रोड भी अति व्यवस्तम सड़कों में शुमार होती है जहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने व जाने के समय सवारी की संख्या अधिक होती है। ऐसे में सवारियों को बैठने व उतारने के चक्कर में ई रिक्शा चालक पूरी तरह से मनमानी करते हैं यहां तक की स्टेशन के बाहर जो दुकाने हैं उन दुकानों के सामने तक आड़े तिरछे ई रिक्शा खड़े कर देते हैं जिस वजह से दुकानदारों का काम प्रभावित होता है और ग्राहक उन तक नहीं आ पाते हैं। ऐसे में कई दफा दुकानदारों की ई रिक्शा चालकों से झड़प भी होती है यहां तक की कई दफा मारपीट तक की नौबत आ चुकी है। एहतियात के तौर पर यहां दो होमगार्ड खड़े रहते हैं पर ई रिक्शा चालकों की मनमानी के आगे होमगार्ड पूरी तरह से बेबस नजर आते हैं जब भी कोई ट्रेन आने का समय होता है तो फिर यहां जाम लगना स्वाभाविक है।

हिंदी हिन्दुस्ता...