देहरादून, जनवरी 25 -- विकासनगर। ई रिक्शा यूनियन की रविवार को बाड़वाला स्थित मैदान में बैठक हुई। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके लिए निर्धारित रूट पर चलने की सलाह दी। कहा कि विकासनगर व आसपास क्षेत्रों में ई-रिक्शाओं की बाढ़ सी आ गई है, जिस कारण संचालकों का दायित्व है कि अपने - अपने रूट निर्धारित कर ही इनका संचालन करें। मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी कहा कि कई बार देखा गया है कि इन ई-रिक्शाओं को ही बाजार में जाम लगने का आधार माना जाता है, जबकि आड़े- तिरछे खड़े बीचों-बीच सड़क पर इन यूटिलिटियों को पुलिस- प्रशासन व परिवहन विभाग नहीं देखता, उनकी नजर सिर्फ ई- रिक्शाओं पर ही जाती है। यह सौतेला व्यवहार निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है। बाजार में जाम न लगे, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा,...