अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद बस स्टैंड के पास ई-रिक्शा में रखे महिला के बैग से लाखों के जेवर चोरी हो गए। वह बेटे के साथ आगरा जा रही थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला संभल के गुन्नौर निवासी अनिकेत ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि गुरुवार को वह मां के साथ अलीगढ़ आए थे। यहां से आगरा जाने के लिए मां के साथ ई-रिक्शा में बैठ गए। चालक ने मां के बैग को आगे रखवा लिया। इसी बीच शातिर ने बैग में रखे मां के जेवर पार कर दिए। बस स्टैंड पर उन्होंने बैग से जेवर गायब देखे तो दंग रह गए। चोरी गए जेवरात की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...