बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा कस्बा में बुधवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार किशोर व चालक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डाक्टरों ने पहाड़ी निवासी 14 वर्षीय समीर अली पुत्र अमीर अली को मृत घोषित कर दिया। चालक का इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि समीर घरेलू सामान लेने बाजार आया था। वापस लौटते समय हादसा हो गया। बेटे की मौत पर घर में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क में अचानक गड्ढा पड़ने के कारण चालक संतुलन खो बैठा और ई-रिक्शा पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...