बेगुसराय, जनवरी 16 -- बछवाड़ा। सूरो गांव के समीप एनएच-28 पर शुक्रवार को एक ई-रिक्शा पलट जाने से उसमें सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में फतेहा गांव निवासी जय नारायण झा की पत्नी रंजू देवी (55 वर्ष), सुखदेव चौधरी की पत्नी प्रजापति देवी (54 वर्ष), मगनू राय के पुत्र भूमि कुमार (14 वर्ष), चंदन कुमार राय (45 वर्ष) व महरौर गांव की 70 वर्षीया सुशीला देवी शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार बछवाड़ा सीएचसी में कराया गया। ये सभी झमटिया घाट पर गंगा स्नान कर वापस फतेहा गांव लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...