बागपत, जनवरी 20 -- दाहा। पुसार-बरनावा मार्ग पर ई-रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा बिनौली सीएचसी पर उपचार के लिए भिजवाया गया। मोदीनगर के सहारा निवासी शिबू उर्फ शिवम अपनी ई- रिक्शा में पास के ही रहने वाली बीना उसके बेटे ऋतिक व सुमित को लेकर मौजिजाबाद नांगल जा रहा था। जैसे ही मांगरौली गांव के पास ई-रिक्शा लेकर पहुंचा तो अचानक ई - रिक्शा अनियंत्रित होकर गन्ने की खेत में पलट गई। जिसमें ई -रिक्शा चालक शिवम,सवारियों में बीना, बेटा ऋतिक व सुमित रिक्शा के नीचे दबकर घायल हो गए। राहगीरों ने किसी तरह रिक्शा के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस एवं डायल 112 पर सूचना दी। घायलों को एंबुलेंस द्वारा बिनौली सीएचसी पर उपचार के लिए भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल ...