लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ। पीजीआई इलाके में सोमवार सुबह सवारियों से भरा ई-रिक्शा एक्सप्रेस प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य घायलों का इलाज किया गया। आशियाना की रिक्शा कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय सुरेश मेहता ई-रिक्शा चलाते थे। सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे वह उतरेटिया से सवारियां लेकर जा रहे थे। शहीद पथ की सर्विस लेन पर एक्सप्रेस प्लाजा के पास रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सुरेश मेहता के अलावा बछरावां क्षेत्र के गुलाब खेड़ा निवासी रामअचल व दो अज्ञात लोग घायल हो गए। घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर एसजीपीजीआई भेजा गया। जहां सुरेश की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों का इलाज किया गया। पुलिस ने शव को...