नई दिल्ली, अगस्त 30 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जाफराबाद इलाके में ई-रिक्शा पलटने से आठ वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत में पुलिस ने शनिवार को आरोपी वाहनचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हादसे के बाद बच्ची व उसकी मां को दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा में घायल हालत में ही छोड़कर फरार हो गया था। आरोपी की पहचान बाबरपुर निवासी 34 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के चलते हादसे में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकि निगरानी टीम की मदद से आरोपी की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 27 अगस्त को जाफराबाद थाने में जीटीबी अस्पताल से आठ वर्षीय बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाए जाने की सूचना मिली।...