उरई, जनवरी 28 -- उरई। शहर की गोपालगंज सब्जी मंडी, राठ रोड सब्जी मंडी और जिला परिषद सब्जी मंडी में सब्जी लाने व ले जाने का काम अधिकतर ई रिक्शा से ही किया जा रहा है। ई रिक्शा के वजन से कई गुना वजनी सब्जियों के बोरों को इन पर बेतरतीब लाद दिया जाता है। इसके अलावा राठ रोड मंडी से भी वजनी सामान ढोने का काम भी इन ई रिक्शा द्वारा किया जाता है ऐसे में इनके पलटने की आशंका रहती है। --- बोले लोग कोई भी बड़ा सडक़ हादसा होने पर पुलिस कार्रवाई कर ई रिक्शा के खिलाफ की जाती है, परंतु दो तीन दिन बाद ही अभियान औपचारिकता बन जाता है। एक दो दिन अभियान चलाने से हालात सुधर पाना संभव नहीं हैं। -शिवकुमार --- उम्र के अधिकांश चालक सवारी ढोने के दौरान ई रिक्शा में तेज आवाज वाले अश्लील गाने बजाते हैं। तेज आवाज में गाने बजाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी ...