संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- मेंहदावल। मेंहदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी मोहल्ला के पास रविवार को एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित गुलरिहा निवासी खुर्शीद अहमद पुत्र जैनुल आबदीन ने बताया कि वह ई-रिक्शा से सवारी लेकर जा रहा था। इसी दौरान ब्रह्मचारी मोहल्ला निवासी अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल मोमिन ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। आरोप है कि बाद में जब खुर्शीद वापस लौट रहा था, तभी अब्दुल अहद ने लाठी-डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा और पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...