प्रयागराज, नवम्बर 17 -- करेली निवासी एक ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मूल रूप से सोरांव के गौरा गांव निवासी 52 वर्षीय नूरुल हक उर्फ पप्पू कई वर्षों से परिवार के साथ करेली के आशियाना गौसनगर में किराए पर रहते थे। वह ई-रिक्शा चलाते थे। रविवार रात उन्होंने घर में ही फांसी लगा ली। सोमवार सुबह पत्नी सुरैया बेगम सोकर उठीं और पीछे के कमरे में गईं तो पति का फंदे पर लटका शव देख चीख पड़ीं। खबर पाकर पहुंची करेली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे नूरुल हक के साले ऐनुल हक ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी थी। बहनोई ने समूह से कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा था। मंगलवार को नूरुल हक के चाचा की बेटी की शादी है, सोमवार को उन्हें गांव जाना था। मंगलवार को ही कर्ज की किस्त भी देनी थी। पैसों को लेकर वह परेशान थे। रविवार रात नू...