बलिया, जनवरी 14 -- बलिया। सामान पहुंचाकर वापस लौट रहे ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूट लिया। केस दर्ज कर खेजुरी पुलिस मामलें की जांच कर रही है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गीपुर निवासी रमाशंकर राम ने पुलिस को बताया ई-रिक्शा चलाता हूं। सोमवार की रात सिकन्दरपुर के माल्दह से सामान पहुंचाकर वापस लौट रहा था। रात करीब नौ बजे सिकन्दरपुर- पचखोरा (करम्मर) मार्ग पर बरईठा गांव के बगीचा के पास कुछ लोगों ने घेर लिया और धमकाते हुए मोबाइल और 145 सौ रुपये लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...