गोंडा, जुलाई 8 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के आंबेडकर चौराहे से ई रिक्शा चालक को सामान छोड़ने के बहने बुलाया ले गए। आधा दर्जनों लोगों ने चालक की पिटाई की और उसके पास से मोबाइल और दो हजार रूपए छीन ले गए। मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जेल रोड नैय्यर कालोनी निवासी मेलाराम ने बताया उनका पुत्र बाबूराम निवासी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। तीन जुलाई की शाम अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचा तभी एक व्यक्ति आकर कहने लगा कि चलो कुछ हमारा सामान लाकर छोडना है। आरोप है 150 रुपये किराया देने को कहकर जेल रोड पर राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी समाधि स्थल से आगे सूनसान जगह पर ले गया। इसी बीच वहां तीन-चार लोग बाइक से पहुंचे। आरोप है शिवकुमार और मदनलाल भी पहले से छिपे थे। सभी लोगों ने चालक को नपीटने लगे और ई-रिक...