प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस के साथ स्वॉट टीम की भी माथापच्ची हो रही है। गांव में कोई रंजिश न होने की बात सामने न आने से जांच में पुलिस की मुश्किल और बढ़ गई है। लीलापुर थाने के सरायताल (मकई) निवासी 44 वर्षीय ई-रिक्शा चालक दिनेश वर्मा 15 दिसंबर को घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। 16 दिसंबर को सुबह लालगंज के तिनमोहनिया पूरे तिलकराम के पास वह अचेत अवस्था में मिला। 17 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शरीर में कई जगह चोट के निशान मिलने से बेटे अंकुश ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की जांच में स्वॉट टीम के साथ लालगंज पुलिस भी लगी। सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य पहलुओं पर पुलिस ने जांच शुरू की। लेकिन अब...