मेरठ, जून 14 -- परतापुर के जीवनपुरी गांव में शुक्रवार रात रोडरेज में ई-रिक्शा चालक की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी निरवैर सिंह को जेल भेज दिया। मृतक ई-रिक्शा चालक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी फेस-3 निवासी निरवैर सिंह यू-ट्यूबर है और घर पर कोचिंग चलाता है। शुक्रवार रात स्कार्पियो में पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ निरवैर सिंह हाईवे से दिल्ली रोड आ रहे थे। रिठानी पीर के बराबर में नाले की पुलिया का निर्माण चल रहा है। इसलिए कार जीवनपुरी गांव से होकर ले जा रहे थे। रात करीब नौ बजे रास्ते में निरवैर सिंह के सामने जीवनपुरी निवासी नरेश पुत्र वेदप्रकाश अपनी ई-रिक्शा लेकर चल रहा था। साइड देने को लेकर निरवैर ने कई बार हॉर्न बजाया। इसको लेकर नरेश से विवाद हो गया। निरवैर सिंह का आरोप है...