उन्नाव, जनवरी 13 -- शुक्लागंज, संवाददाता।सोमवार देर रात लोहे के क्वायल लादकर जा रहे एक ट्रक के सामने ई रिक्शा आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलटते बचा। दुर्घटना में ट्रक के चालक को चोटें आई हैं। कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी ट्रक चालक लाला सक्सेना एक सरिया फैक्ट्री से लोहे के क्वायल लादकर गुजरात के राजकोट जा रहा था, जैसे ही वह मरहला चौराहे से पहले फोरलेन पर पहुंचा, तभी सामने से एक ई रिक्शा आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे ट्रक के शीशे टूट गये और ट्रक पलटते बचा। दुर्घटना में ट्रक चालक को चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकला और उसे प्राथमिक उपचार के लिये भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...