गंगापार, जुलाई 9 -- गौहनिया, हिसं। क्षेत्र के गौहनिया बाजार के हाईवे के गांव के बगल स्थित आरके आटो सेल्स ई-रिक्शा शोरूम में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार संचालक स्टैनली रोड प्रयागराज निवासी जैतेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को जब वे अपने दुकान पर दोपहर बाद पहुंचे तो पाया कि दुकान से सारा सामान गायब था। चोरी हुई सामानों में 8 पीस ई-रिक्शा का बैटरी और पच्चीस हजार नकद सहित दुकान का अन्य सामान जिसकी कीमत हजारों रुपए है। लोगों की माने तो इस इलाके में इस तरह चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले इस क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं। हालांकि थाना क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से लोगों में एक आक्रोश बना हुआ है। थानाप्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस पूरे मामले की...