उन्नाव, सितम्बर 11 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चकलवंशी मार्ग स्थित पेठा की दुकान के पास बुधवार रात ई-रिक्शा चालक ने बाइक में टक्कर मारने से इलाज दौरान मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिक्शा चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आसीवन थाना क्षेत्र के लोचनखेड़ा गांव के रहने वाले प्रेमचंद्र लोध का बाइस वर्षीय बेटा धीरज कुमार शाम घर से बाइक लेकर रसूलाबाद गया था। जहां मियागंज चकलवंशी मार्ग स्थित पेठा की दुकान के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से चलते हुए बाइक में टक्कर मार घायल कर दिया। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल धीरज को मियागंज सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टर न...