बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में तबाड़तोड़ ई-रिक्शा की बैट्री चुराने वाले अंतरजनपदीय गैंग का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया था। गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 40 ई-रिक्शा आदि की बैट्री के साथ चोरी में प्रयोग की जाने वाली कार बरामद हुई थी। इसी गैंग से जुड़े नामजद वांछित आरोपी विनायक गुप्ता उर्फ प्रिन्स निवासी भारत पेट्रोल पंप के सामने रौता थाना कोतवाली को टीम ने मंगलवार की भोर रामपुर मोड़ कैली रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा की एक बैट्री, चोरी की बाइक और 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने पांच थानाक्षेत्र में 12 घटनाओं को अंजाम दिया था। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि यह गैंग मौके पर ही ई-रिक्शा से खोलकर बैट्री को निकाल लेता है। अगर ऐसा नहीं...