हाजीपुर, जुलाई 8 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नखास-जढ़ुआ मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला के पास रविवार की रात तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने एक किशोर को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल किशोर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद आलम के पुत्र मोहम्मद अब्बास बताया गया है। वही ठोकर मारकर भाग रहे ई-रिक्शा को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि किशोर पटना के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...