प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव निवासी जगलाल के 24 वर्षीय बेटा अंगद अपने भाई 11 वर्षीय अंकित कुमार के साथ रिश्तेदारी से लौटे थे। चिरकुटी रामनगर रोड पर देवगढ़ कमासिन गांव के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर होने पर बाइक लेकर दोनों भाई गिर पड़े। टक्कर होने पर ई-रिक्शा चालक भाग निकला। बाइक सवार दोनों घायल भाइयों को स्थानीय लोगों ट्रामा सेन्टर ले आए। दोनों घायलों का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...