संभल, जनवरी 13 -- बबराला के अनूपशहर रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या 58-बी पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से रेलवे फाटक का बैरियर टूटकर दो हिस्सों में बंट गया, लेकिन सौभाग्य से ई-रिक्शा को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा। घटना सोमवार को दोपहर करीब 11:55 बजे हुई। जैसे ही अपरोजा मालगाड़ी के गुजरने से पहले फाटक बंद किया जा रहा था, उसी समय अनूपशहर की ओर जा रहे तेज गति वाले ई-रिक्शा ने पहले बैरियर को टक्कर मार दी, जिससे बैरियर टूटकर अलग हो गया। घटना के समय फाटक पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से मालगाड़ी फाटक तक नहीं पहुंची, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। रेलवे कर्मचारी राजकुमार यादव मौके पर मौजूद थे और उन्होंने स्थ...