फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वयं सहायता समूह की दीदी संतोषी देवी को ई-रिक्शा की चाभी सौंपी। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोटली, आयुष्मान कार्ड समेत विद्यालय के मेधाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्यपाल ने दस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पोषण अभियान के तहत महिलाओं को पोटली, दो उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, दस लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना के तहत पांच को घरौनी, मुख्यमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र सौंपे। जीरो पावर्टी के मुख्यमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी को चाभी दी। प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य, उद्योग योजना में चार को डमी चेक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दस किसानों को प्रमाण पत्र, पीएम सूर्य...