बगहा, मई 28 -- नौतन। थाना क्षेत्र के डबरिया बैकुठवा गांव के वार्ड नंबर -1 में मंगलवार को देर संध्या में ई-रिक्शा ने पांच वर्षीय मासूम को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौ तो गई। बच्चे की पहचान डबरिया बैकुठवा के नरेश मुखिया के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। अनिल अपने एक बड़े भाई व एक बहन से छोटा था। ई-रिक्शा छोड़कर चालक शेख भिखर मियां भाग गया। पिता नरेश मुखिया ने बताया कि उनका बच्चा चापाकल से पानी पीकर घर कीतरफ जा रहा था तभी पीछे से तेजी में आ रहा ई-रिक्शा ने उसके सिर को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...