समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- समस्तीपुर। शहर में ई.रिक्शा परिचालन को लेकर रूट का निर्धारण किया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा ने इसको लेकर निर्देश दिया। उन्होंने डीटीओ विवेक चन्द्र पटेल एवं डीएसपी यातायात आशीष कुमार को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर ई रिक्शा के परिचालन के लिए सारी तैयारी कर लें। वहीं कलर कोडिंग एवं मार्ग का निर्धारण कर अखबार में प्रकाशन कर दें। इसके बाद लोगों से सुझाव प्राप्त करें उसके पश्चात ई रिक्शा के लिए मार्ग निर्धारित कर उनके परिचालन पर नियंत्रण लगावें। इसके अतिरिक्त डीएम ने दुर्घटना हेतु चिन्हित स्थलों व ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक रिफ्लेक्टर, व्हाइट कलर, सड़कों के किनारे ब्लिंकिंग लाइट्स लगाने का निर्देश दिया। ताकि धुंध या कोहरे में वाहनों के परिचालन में विजिबिलिटी की...