गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- -कमिश्नरेट में एक जनवरी से बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे, चेतावनी जारी -अधिकारियों ने 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराकर मुफ्त क्यूआर कोड लेने की अपील की गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एक जनवरी से बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि ई-रिक्शा चालक 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराकर क्यूआर कोड मुफ्त प्राप्त कर लें। एक जनवरी से बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन के अनुसार, शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ महिला सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए हर ई-रिक्शा को एक यूनिक क्यूआर कोड से जोड़ा जा रहा है जिसमें चालक का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, वाहन पंजीकरण और परमिट की जानकारी दर्ज रहेगी। कोड स्कैन...