हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी के सामने मंगलवार को ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी के सामने ई-रिक्शा व बाइक में भिड़ंत हो गई थी। हादसे में बाइक सवार हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव उबारपुर निवासी रहीसुद्दीन घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को उनके परिजन अपने साथ घर ले गए। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गांव उबारपुर निवासी रहीसुद्दीन बाइक पर सवार होकर गढ़ रोड पर किसी कार्य से जा रहे ...