लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में गुरुवार को ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। घटना लखीसराय स्टेशन और किऊल स्टेशन के बीच बने जुगाड़ पुल के समीप की है, जहां टोटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक चालक और टोटो चालक के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और हंगामे में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बाइक चालक ने गुस्से में आकर टोटो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान टोटो पर सवार महिलाएं भी उग्र हो गईं और बीच-बचाव करने के बजाय विवाद में शामिल हो गईं। सड़क पर अचानक हुए इस हंगामे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात प...