रामपुर, जनवरी 22 -- शहर में स्कूलों की छुट्टी के बाद जाम के हालात बन जाते है। इसमें राहागीरों के साथ ही छोटे बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं,जिला अस्पताल के गेट और राम-रहीम पुल पर भी जाम के हालात बने रहते है। इनसे राहत दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है। जिला अस्पताल गेट:: रामपुर। जिला अस्पताल के गेट पर ई-रिक्शा का जामबाड़ा लगा रहता है। जिस कारण आने-जाने वाली एंबुलेंस को भी परेशानी होती है। इस परेशानी को लेकर कभी-कभी कदम उठाए जाते है,मगर फिर हालात ऐसे ही हो जाते है। राम-रहीम पुल:: रामपुर। शहर को ज्वालानगर से जोड़ने के लिए राम-रहीम पुल की एक साधन है। मगर इस पुल पर ई-रिक्शा और ऑटो चालक के कारण जाम की स्थिति बनीं रहती है। यहां से ई-रिक्शा और ऑटो चालक खड़े होकर सवारी भरते है। स्टार चौराहा:: रामपुर। इस च...