देवरिया, अगस्त 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए पंचायत निर्वाचन नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस कार्य में लगाए गए बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल एप का अधिक से अधिक प्रयोग किए जाने पर उन्हें प्रोत्साहन धनराशि देने की पहल की है। आयोग के निर्देश पर ऐसे बीएलओ जो ई-बीएलओ मोबाइल ऐप से मतदाताओं की इंट्री करेंगे उन्हें सामान्य मानदेय के साथ-साथ मतदाता इंट्री हेतु 200 अधिक प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा जनपद में ई-बीएलओ ऐप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। लेकिन वह बीएलओ 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की एंट्री ई-बीएलओ मोबाइल ऐप से करेंगे। जिले में ऐसे सर्वोच्च आठ बीएलओ को अधिकतम मतदाता इंट्री हेतु बीएलओ ऐप का प्रयोग करने पर प्रथम आने पर 1...