सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पचरुखी प्रखंड के सुरबाला पैक्स के निलंबित पैक्स प्रबंधक के खिलाफ सदर अनुमंडल प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। बताया जा रहा कि निलंबित पैक्स प्रबंधक के विरुद्ध अब एफआईआर का आदेश सदर एसडीओ ने दे दिया है। दरअसल, पैक्स के निलंबित प्रबंधक तारकेश्वर सिंह पर लगातार आदेशों की अवहेलना करने व सरकारी अनुदानित खाद्यान्न व ई-पॉस मशीन हस्तगत नहीं कराने का आरोप है। इसे लेकर उनके विरुद्ध अब एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा कि सुरबाला पैक्स के पूर्व प्रबंधक तारकेश्वर सिंह पर राशि गबन आरोप पूर्व में लगा चुका है। इसे लेकर उन्हें निलंबित करते हुए डीसीओ ने उनकी जगह विशाल कुमार को नया प्रबंधक बनाने की अनुशंसा की थी। संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण प्रमंडल छपरा से इसकी स्वीकृत...