महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- निचलौल/ठूठीबारी, हिन्दुस्तान टीम। आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन यूपी के आह्वान पर निचलौल ब्लॉक के उचित दर विक्रेताओं ने सात महीने से बकाया कमीशन के भुगतान को लेकर शुक्रवार को ई पाश महीन के साथ निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किए। कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसील पर पहुंचे डीएसओ ने कमीशन भुगतान के लिए चार दिन का समय मांगा। तब जाकर कोटेदारों ने मशीन जमा कर राशन वितरण के बहिष्कार का निर्णय वापस लिया। उचित दर विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण, ब्लॉक अध्यक्ष कमलकिशोर यादव के नेतृत्व में कोटेदारों का कहना था कि निचलौल ब्लॉक में 115 कोटे की दुकानें संचालित हैं। उचित दर विक्रेताओं को मार्च 2025 से अब तक का राशन वितरण का कमीशन नहीं मिला है। इससे इनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। क...