बक्सर, जनवरी 7 -- रचनात्मक अपने अनुभव, विचार व नवाचारी प्रयास साझा कर सकते है विद्यालयीय गतिविधियों की वास्तविक तस्वीरों से सुसज्जित बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में बुधवार को शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका 'बोधिका' के प्रवेशांक का विमोचन किया गया। विमोचन के दौरान डीएम साहिला व एडीएम अरुण कुमार सहित डीईओ संदीप रंजन, डीपीओ एसएसए चन्दन कुमार द्विवेदी व डीपीओ स्थापना रजनीश उपाध्याय उपस्थित थे। गौरतलब है कि 'बोधिका' विद्यार्थियों, शिक्षकों व शैक्षिक प्रशासकों को एक साझा मंच प्रदान करती है। जहां वे अपने अनुभव, विचार व नवाचारी प्रयास साझा कर सकते है। तकनीकी रूप से यह ई-पत्रिका क्यूआर-कोड आधारित सरल पहुंच, इंडेक्स-लिंक्ड कंटेंट और यूज़र-फ्रेंडली नेविगेशन के साथ आकर्षक ग्राफिक्स व विद्यालयीय गतिविधियों की वास्तविक तस...