गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डिजिटल दौर में साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला गुरुग्राम के साइबर साउथ थाने से सामने आया है, जहां एक अज्ञात ठग ने'ई-चालान के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 5.92 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। सोहना के गांव दोहला निवासी ललित कुमारने पुलिस को बताया कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर एक लिंक के साथ एपीके फाइल भेजी। मैसेज में दावा किया गया था कि यह उनके वाहन के लंबित ई-चालान की फाइल है। जैसे ही ललित ने उस फाइल को डाउनलोड कर ओपन किया, उनका फोन हैक हो गया और उनके बैंक खाते से किस्तों में कुल पांच लाख 92 हजार रुपये निकल गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...