जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर ई-चालान का भुगतान नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर अब सख्ती बढ़ेगी। परिवहन विभाग ने लंबे समय से ई-चालान बकाया रखने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत यातायात पुलिस ई-चालान बकाया रखने वाले वाहन मालिकों की सूची परिवहन विभाग को सौंपेगी। सूची मिलने के बाद परिवहन विभाग संबंधित वाहन मालिकों को विधिवत नोटिस जारी करेगा और जुर्माना नहीं भरने का कारण पूछेगा। नोटिस का निर्धारित समय में जवाब नहीं देने या जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में वाहन का रजिस्ट्रेशन ब्लॉक किया जा सकता है। विभाग के अनुसार, अब तक कई ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन ब्लॉक किया जा चुका है, जिनके ई-चालान का भुगतान नहीं किया गया था। रजिस्ट्रेशन ब्लॉक होने के बाद वाहन मालिक न तो वाहन का नवीकरण करा सकेंगे ...