पटना, जनवरी 14 -- यातायात एसपी सागर कुमार ने बुधवार को गांधी मैदान स्थित इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि जब भी ई-चालान काटें तो सावधानी जरूर बरतें। यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि किसी वाहन मालिक का गलत चालान कट गया है। यातायात पुलिस का जो दिशा निर्देश है, उसी के अनुसार ई-चालान काटना चाहिए। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शहर के यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही ठोस उपाय किए जाएंगे। चालान प्रक्रिया को और पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि ड्यूटी के प्रति सजगता और अनुशासन बनाए रखें। आमजन की सुविधा को सर्वोपरि रखें। इस दौरान उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जगह-जगह लगाए गए कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से शह...