एटा, अक्टूबर 3 -- खेतों में किसानों ने कौन सी फसल तैयार की है इसका सटीक आंकड़ा तैयार करने के लिए शासन ने ई-खसरा पड़ताल (ई-क्राप सर्वे) शुरू कराया। इसमें सर्वेयर को खेत पर जाकर ही आंकड़े दर्ज करने हैं। इससे खेत का रकबा, फसल का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा। ई-खसरा पड़ताल की प्रोग्रेस रिपोर्ट में यूपी में एटा दूसरे स्थान पर पहुंच गया। जबकि जनपद रामपुर अव्वल है। ई-खसरा पड़ताल के प्रोग्रेस रिपोर्ट आंकड़ों के अनुसार 99 प्रतिशत से ज्यादा काम करके रामपुर जिला पहले स्थान पर है। वहीं 94 प्रतिशत ई-खसरा तैयार करके एटा जिला दूसरे स्थान पर पहुंच गया। डीएम प्रेम रंजन सिंह की ओर से रोजाना इसकी समीक्षा की जा रही है। वीडियो क्रांफेस के माध्यम से जानकारी की जा रही है। जबकि 93 प्रतिशत सर्वे पूरा करके ललितपुर तीसरे स्थान पर है। औरैया चौथे व आंबेडकर नगर जिला...