गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- उरुवा बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा ब्लॉक मुख्यालय पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आयोजित समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी आसिफ अखलाक ने सभी एक्टिव मनरेगा मजदूरों की ई केवाईसी में लापरवाही को लेकर रोजगार सेवक और टीए को कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिन के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी ग्राम सचिवों को पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोगों को जागरूक करने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से पहले सभी ग्राम प्रधान अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाएंगे। इसमें सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सचिव अपनी बुकलेट तैयार रखें। सभी ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही मतदाता सूची में आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय है। सभी फॉर्म ब्लॉक ...