फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- फिरोजाबाद। जिले में कई परिवार ऐसे हैं, जो राशन कार्ड में उपलब्ध यूनिटों की ई-केवाईसी कराने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों का खाद्यान्न सितम्बर वितरण चक से तीन माह के लिए निलम्बित कर दिया जाएगा। इन तीन माह में ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से उनकी यूनिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शासन ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सभी यूनिटों की ई-केवाईसी करना आवश्यक कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह ने बताया कि नए राशनकार्ड से संबंधित सभी सदस्यों एवं प्रचलित राशन कार्ड में जोड़ी गई नई यूनिट को खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में यूनिट निरस्त कर दी जाएंगी। इसलिए सभी पात्र गृहस्थी, अन्त्योदय राशन कार्ड धारक 31 अगस्त तक अपनी-अपनी उचित द...