मुंगेर, जून 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। जिला जदयू प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने हवेली खड़गपुर अनुमंडल में कृषि कार्यालय की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र भेजकर मांग किया था। जिसके आलोक में संयुक्त निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला बिहार ने जिला कृषि पदाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था। जिसपर जिला कृषि विभाग कार्यालय की ओर से बताया गया कि हवेली खड़गपुर में अनुमंडल कृषि कार्यालय का संचालन प्रारंभ है। जिला कृषि पदाधिकारी, मुंगेर द्वारा जारी पत्र के अनुसार, हवेली खड़गपुर में अनुमंडल कृषि कार्यालय की स्थापना किया जा चुका है और उसका संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। बिहार सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी के आदेशानुसार हवेली खड़गपुर में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। इसके उपरांत, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, तारापु...