बागपत, मई 28 -- जनपद के विकास विभाग से संबंधित कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को लेकर लापरवाही पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को ई-मेल और वाट्सएप के माध्यम से निर्देश जारी करते हुए कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद ई-ऑफिस का क्रियान्वयन अपेक्षित स्तर पर नहीं हो पा रहा है। सीडीओ द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि पूर्व में 5 मई को भी इस संबंध में पत्र जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि कई कार्यालयों में ई-ऑफिस के गो-लाइव होने के बावजूद भी फाइल मूवमेंट शून्य या नगण्य है। साथ ही, बहुत से कर्मचारियों/यूजर्स ने 21 मार्च से 20 अप्रैल तक एक बार भी ई-ऑफिस में लॉगिन नहीं किया। ऐसे कर्मचारियों की सूची भी पहले ही भेजी जा चुकी है। सीडीओ ने निर्देशित किया कि सभी ...