बिजनौर, जुलाई 14 -- ईसीएसएच संघर्ष समिति बिजनौर ने ईसीएसएच भवन निर्माण में देरी को लेकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को सौंपा। पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन में हो रही अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताई है। सोमवार को ईसीएसएच संघर्ष समिति बिजनौर के अध्यक्ष अजय सिंह व महासचिव केपी सिंह ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी तथ्यों को छुपाकर एवं गलत जानकारी देकर इस महत्वपूर्ण योजना में रुकावटें डाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ईसीएचएस भवन निर्माण के लिए आवश्यक भूमि आवंटन में जानबूझकर...