प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ईसीसीई एजूकेटर के पद पर काउंसिलिंग कराने के लिए बुलाए गए 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष पहले दिन 118 ने ही काउंसिलिंग कराई। शेष 382 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए। अब काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में समिति की ओर से निर्णय लिया जाएगा। परिषदीय स्कूलों के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ईसीसीई एजूकेटर नियुक्त किए जा रहे है। नियुक्ति प्रक्रिया के दूसरे चरण में 219 पदों के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन के सापेक्ष कुल 1421 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार से अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। पहले दिन कुल 500 अभ्यर्थियों को अभिलखों की जांच कराने के लिए बीएसए कार...