पटना, दिसम्बर 25 -- ईसीआरकेयू की पटना शाखा में गुरुवार को शाखा परिषद की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, एसएसडी मिश्रा और बीके सिंह मौजूद थे। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह और संचालन शाखा सचिव विजय कुमार ने किया। बैठक में महामंत्री ने कहा कि संगठन के समक्ष कई ज्वलंत समस्याएं हैं, जिनका समाधान सामूहिक प्रयास से ही संभव है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे लाइन में जाकर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याएं सुनें। प्रत्येक रेल कर्मचारी की समस्या का समाधान करना ही संगठन की पहली प्राथमिकता है। मौके पर एपी सिंह, संजीव सुमन, केके किंकर, एचपी सिंह, सूरज, अनुपम, संतोष कुमार, मुकेश राम, मनोज कुमार भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...