कानपुर, दिसम्बर 25 -- ईसा मसीह का जन्म दिन धूम- धाम से मनाया गया -जगह-जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो 25 एकेबी 20 व 21 परिचय-पुखरायां में सांस्कृतिक कार्यक्रम करते बच्चे व बच्चों को उपहार बांटता सेंटा क्लाज। पुखरायां/झींझक, संवाददाता। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगह गुरुवार को क्रिसमस-डे पर ईसाई धर्म के चर्चों में ईसा मसीह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए और चर्चों में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार भेंट किए। कस्बा के परहेरापुर, माचा, बरौर, बलहारामऊ, चौरा आदि जगह स्थित चर्चों में 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे पर बच्चों ने चर्च को सजाकर ईसा मसीह जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। इसमें परहेरापुर, दलेल नगर, लवर्सी, अटवा, बंदीपुरवा, चकचालपुर, पिलखनी, बढ़ौली, सुनरापुर, हारामऊ, प्रहलादपुर, कल्ला, उमरिया, ...