नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, ‌व.सं। क्रिसमस पर सांता क्लॉज के बेहोश होने के मामले को लेकर भाजपा और आप एक-दूसरे पर हमलावर हैं। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा गढ़ी अमृत पुरी क्षेत्र में क्रिसमस पूर्व हुई एक घटना के सोशल मीडिया में प्रचारित वीडियो को लेकर अमर कॉलोनी थाने में शिकायत देना उनकी हताशा को दर्शाता है। यह खेदपूर्ण है कि भारद्वाज ने एक कार्यकर्ता को सांता क्लॉज बनाकर थाने ले गए और पुनः ईसाई समाज की भावनाओं को आहत किया। इसे लेकर भारद्वाज को माफी मांगनी चाहिए। कपूर ने कहा कि गढ़ी अमृत पुरी मामले में ईसाई समाज ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...